मेरे पड़ोस में एक सड़क है

मेरे पड़ोस में एक सड़क है
जहाँ से लगातार शोर आता है,
शोर गाड़ियों का,
गाड़ियों के हॉर्न का,
गाड़ियाँ ऐसे दौड़ती है जैसे
टायरों से दुनिया को घुमाना चाहती हो,
एक ऐसी दुनिया जो पहले से घुमी हुई है,
ऐसे लोग जो रुकना चाहते है पर रुक नही सकते,
जिंदगी को महसूस करना चाहते है पर कर नहीं सकते,
यही वो लोग है जो फ़र्ज़ को कर्ज़ पर लिया करते है,
जिम्मेदारियों में दबे रहते है,
ये जो दौड़ है लोगो की ये पाना क्या चाहते है,
ख़ुद को पता नही पर लोगो को समझाना चाहते है
कई मज़हबो की दुनिया में ये रमज़ान का महीना है,
कोई राम राम में द्वन्द करे कोई अनासक्ति में डूबा है,
वाइज़ो की इंसानियत सोई है महलो में,
गरीब आज भी भूका है
अमीर आज भी भूका है,
लंबी लंबी सड़के ये सदाए क्या देती है,
ख़ुदा है अगर धरती पर तो क्यों लोगो में बैरी है,
एक सड़क है लंबी सीधी सी कुछ ऊँची सी कुछ नीची सी,
हर मिल के पत्थर पर ख़ुदा का स्वयं पहरा है,
कोई आगे न पीछे सब उसका सब उसका है,
पड़ोस की दीवार पर एक खिड़की नवेली है,
सड़क को तकता हूँ मंज़िल कुछ अकेली है,
अदिबो की बस्ती का सफ़र कुछ हल्क़ा है,
अभी नींद से जागा हूँ आँखों में धुंधलका है,
पड़ोस की खिड़की दृश्य मुझे ये दिखाती है,
सड़क है इक उस पर बच्चों से भरी गाड़ी है,
मेरे पड़ोस में एक सड़क है ।

for more such content please visit @the_gentle__man on instagram. Continue reading मेरे पड़ोस में एक सड़क है

Advertisement

My incomplete love story.

1476159545978प्यार भी कितना पागल होता है उम्र जात नहीं देखता खेर मेरे बारे में अगर बताऊ तो मुझे भी प्यार हुआ पर में कभी कह नही पाया उसे , कहना तो छोडो पिछले कई सालो से में उससे मिला भी नही, लेकिन जो प्यार था वो वही का वही रह गया वो तो मुझे जानती भी नही होगी अब क्यों की पिछली बार जब उससे मिला था तब हम 8 वी कक्षा में थे लगभग 10 साल हो गए उसे इत्मीनान से देखे ।

जब से मुझे फेसबुक चलाना आया है तब से ही में उसे दिन में कई बार वहा सर्च करता रहता हु पर एक इंट्रोवर्ट लड़की की तरह उसने आज भी मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट नही किया खेर , 6 सालो में परसो उसने अपनी पिक्चर, अपनी प्रोफाइल पर डाली आज भी वैसी ही दिखती है वही सौम्य चेहरा वही मासूम आँखे ऐसी लग रही थी जेसे मेरे और सिर्फ मेरे लिए अपलोड की हो , इतने सालो तक तो यही लगता रहा की अब तक तो उसने शादी कर ली होगी पर ऐसा कुछ हुआ नही ।
बार बार मेरा दिल मेरे दिमाग से यही कहता है अगर मेने सच्चा प्यार किया होगा तो भगवान उससे जरूर मिलवायगा क्योकि एक तरफ़ा प्यार की ताकत ही कुछ और होती है औरो के रिश्तों की तरह दो लोगो में नही बटती सिर्फ मेरा हक़ है इस पर ।
फिलहाल उसकी फोटो से ही खुश हूँ पर कभी कभी सोचता हूँ उसे एक मैसेज लिखू जिसमे लिखा हो ”प्लीज मेरी फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट कर लो में तुम से ढेर सारी बाते करना चाहता हु अच्छा कमाता हु घर है गाडी है सब कुछ है बस तुम्हारी कमी है कहो तो मेरे माता पिता को तुम्हारे बारे में बताऊ” । पर मेरे पास यह सब है भी तो नही किस मूह से कहूँ डर भी लगता है आज कल छोटी बातो का बड़ा issue बनने में देर नहीं लगती कही insult न हो जाय के चक्कर में कभी कुछ लिख नहीं पाया । इसी बात के गम के साथ यह लिख रहा हूँ,
शायद कभी तुमसे मुलाकात हो,
न भी हो तो भी तुम्हारी यादो को संजोय खुश रहूंगा 😢 💐👍 ।