ऐ चाँद तेरी मिसाले देता हूँ मैं ,
तू क्या जाने तू कौन है मेरे लिए ,
एक अरसा बित गया तुमसे बात करे,
तुम्हारा यु बाते करना,कुछ कह कर बात बात पर यु ही मुस्कुराना,
तेरा मुझे खोने की बात यु घबराना,
फिर तुम्हारा प्यार से मुझे यु ही बुलाना,
तुम्हारा यु तितली की तरह चंचल होना,
तुम्हारा यु मुझे चिढ़ा कर मुस्कुराना ,
तुम्हारा यु मेरा अब्द होना,
ऐ जिंदगी तुझसे बिछड़ कर खुदा से तेरा जिक्र जरूर करूँगा मैं ।